सूखा आलूबुखारा(Aalubukara) और खट्टी इमली एसिडिटी और लिवर का रामबाण इलाज–
आजकल की भाग दौड़ में हर कोई अपना खाने पीने का ध्यान नहीं रख पाता . कई बार तो ऐसा होता है ,कि वह घर का खाना बनाने की जगह फास्ट फूड खाने लगता है या फिर अच्छा खाना नहीं खा पाता.
अगर देखा जाए तो आज के टाइम में 100 में से 40 लोग Acidity से परेशान है. सीने में जलन, उल्टी जैसा मन होना, और हर वक्त खट्टी डकार आना ,एसिडिटी हर वक्त बनते रहना या फिर वह लोग एसआईटी को दूर तो कर लेते हैं, जैसे DSR के कैप्सूल लेकर या फिर कोई भी तेजाब की मेडिसन लेकर कुछ समय के लिए तो Rahat पा लेते हैं लेकिन इसका परमानेंट कोई सलूशन नहीं निकालते. तो आज मैं आपको एक रामबाण इलाज बताने जा रहा हूं जिससे आपको एसिडिटी परमानेंट ही खत्म हो जाएगी. ना रहेगा बांस और ना बजेगी बांसुरी यह वाली कहावत अगर आप यह मेडिसन ले लेते हैं तो पूरी हो जाएगी.
सूखा आलूबुखारा और साथ में इमली –
जी हां आपने सही सुना सूखा आलूबुखारा और इमली का इस्तेमाल करने से एसिडिटी बिल्कुल दूर होती है ,और वह भी परमानेंट खत्म हो जाती है ,कभी भी जिंदगी में आपकी एसिडिटी नहीं बनेगी. बस इसको कैसे लेना है, क्या करना है, पूरा आपको बताया जाएगा. और किन लोगों को नहीं लेना चाहिए वह भी बताया जाएगा इसके साइड इफेक्ट क्या है? इसके बेनिफिट क्या है ?पूरा आर्टिकल पड़.गे तो आपको सब कुछ मालूम हो जाएगा.
सामग्री क्या-क्या ले–
1.पंसारी की दुकान से ₹100 का आलू बुखारा ले
2. ₹20 की खट्टी इमली का पैकेट ले
3.. और पानी
अब इस नगरी को तैयार कैसे करना है आपको बताते हैं जिससे आपकी पुरानी से पुरानी एचडी सिर्फ 4 दिन में परमानेंट जड़ से खत्म हो जाएगी.
लिवर को साफ कैसे करें ?
पुरानी से पुरानी एसिडिटी(Acidity) को कैसे ठीक करें-
1.आपको रात को सोते समय एक कटोरी लेनी है.
2. फिर तीन सूखे आलू बुखारे लेने हैं
3. दो खट्टी इमली के छोटे टुकड़े लेने हैं
4. अब उस कटोरी में कम से कम एक गिलास पानी जरूर भर ले और फिर करना क्या है आपको सूखे आलू बुखारे उस में डाल देना चाहिए. फिर इसके बाद इमली के छोटे टुकड़े भी डाल दीजिए.
और फिर पूरी रात किस को पानी में भीगे रहने देना चाहिए.
जब आप सुबह उठेंगे तो आपने खाली पानी का गिलास नहीं पीना
है. आप देखेंगे जो आपने कटोरी में सामग्री डाली थी वह सारी अच्छी तरह से फूल गई होगी और सॉफ्ट होगी गई होगी, फिर उसको अच्छी तरह से हाथ से मिक्स कर ले और इस पूरे पानी को पीना है और इमली के बीज बाहर फेंक देना है.
यह प्रक्रिया आपने लगातार 7 दिन करनी है आप देखेंगे इसके अगले दिन ही आपको जबरदस्त भूख लगेगी और यह भूख बढ़ती ही जाएगी इससे आपका लीवर टोटली क्लीन हो जाएगा और आपकी एसिडिटी की सीने में जल तेजाब की हर समस्या और पेट में गैस बनना सभी समस्या का परमानेंट हल हो जाएगा.
तीन चार महीने तो आप की स्थिति बनेगी ही नहीं अगर फिर भी लगे चार महीने बाद दोबारा बने स्टार्ट हो, तो ऐसे ही आपने 5 दिन फिर पीना है ,तो आप का 4 महीने फिर आराम से निकलेगा और आपको कोई भी टेबलेट लेने की जरूरत नहीं है.
यह एक रामबाण इलाज है जो मैंने खुद पर और मेरी फैमिली पर किया है और इसका रिजल्ट हंड्रेड परसेंट मिला है और इसका जब रिजल्ट आपको मिल जाएगा ,तो प्लीज इसको और भी लोगों के पास शेयर करें ताकि लोगों को एसिडिटी से और तैयार से राहत मिल सके.