अस्थमा का इलाज जड़ से कैसे करे वो वी घरेलु उपाए से
अस्थमा का इलाज
अस्थमा’ क्या है
अस्थमा को दमा भी कहते है ,ये एक आम बीमारी है यह बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक हो सकती है ,यह फेफड़ों से जुडी बीमारी है और इसमें हमारी सांस प्रणाली ब्लॉक या पतली हो जाती है जिस वजह से हमें सांस लेने में तकलीफ होना शुरू हो जाता है ,थोड़ा सा काम करने पे सांस फूलने लगती है ,छाती में भारीपन और कसाव जैसा लगता है, हर समय थोड़ी -थोड़ी खांसी आती रहती है , फेफड़ों का सक्रमण ,छाती में बेचैन जैसा महसूस होना आदि। अगर ये लक्षण दिखाई दे तो उसी समय डॉक्टर या किसी लैब में जा कर अपना चेकअप करवाऐ।
अस्थमा जड़ से कैसे ठीक करे वो भी 3 से 3. 5 Month में –
मेरे प्यारे दोस्तों मुझे पता है कई लोग इसे लाइलाज बीमारी भी बोलते है,परन्तु ये बिलकुल गलत है, भगवत जी के अनुसार इस का इलाज सभव है, और इस पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। आप अंग्रेजी दवाईए बहुत लेते होंगे जैसे स्टेरॉयड,एंटी-इंफ्लेमेटरी ,ब्रोन्चोदिलेटर आदि। परन्तु आज मैं आपको इस का देसी घरेलू उपाए बताने जा रहा हूँ जिस से आप इसे लगातार खाने से दमा बिलकुल जड़ से ख़त्म कर पाऐगे। ,
दालचीनी –
हमारे अंदर प्रदूषित वायु से जितनी भी बीमारी आती है जैसे दमा ,अस्थमा वायु की इन बिमारियो को ठीक करने में मदद करता है दालचीनी ,यह औषधि हर घर की रसोई में पायी जाती है ,वेदो के अनुसार ये अस्थमा के साथ साथ सर्दी खांसी,जुकाम ,दिल की ब्लॉक नालिओं को खोलने में और कफ में बहुत उपयोगी है।
कैसे करे इस का प्रयोग अस्थमा के लिए –
दालचीनी का प्रयोग पाउडर के रूप में करना है ,याद रखिए दालचीनी छाल के रूप में उतना असर नहीं करती जितना पाउडर के रूप में करती। सुबह खाली पेट इसे एक चम्मच गुनगुना पानी से रोज 3 महीने तक लगातार ले , या फिर इसे गुड़ क साथ ले ,गुड़ में अच्छी तरह मिक्स कर ले दोनों को पीस कर खाए फिर थोड़ा सा गर्म पानी पी ले तो देखना आप को 2 0 दिन में ही फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।
अगर ये नहीं कर सकते तो शहद के साथ मिला कर ले और गर्म पानी पी सकते है. आप ऐसे लगातर २ से ३ महीने ले आप बिलकुल ठीक हो जायेगे और हाँ अगर ठीक हो गए तो भी इसे हमेशा अपनी डाइट में शामिल करे।
ये दालचीनी के इतने फायदे है की आप सोच भी नहीं सकते ,कम से कम 4 0 बीमारियों को ख़त्म करने का दाम रखती है।
कृपया अगर ऊपर दी हुई जानकारी लगी हो तो हमारा पेज सब्सक्राइब जरूर करे ,और कोई जानकारी या सुझाव के लिए हमे कमेंट कर के जरूर बताये .धन्यवाद।
Good information thnx