बेबी का टीकाकरण आज कल के युग में क्यों बहुत ही जरूरी
मुझे नहीं लगता कोई अपने शिशु को इंजेक्शन लगवाते समह दर्द महसूस नहीं करता होगा परतु यह सच है बेबी का टीकाकरण आज कल के युग में बहुत ही जरूरी है ,आज काल इतनी बीमारी चल पड़ी है जो कभी हम ने सोचा नहीं था और जब भी कोई नई बीमारी आती है तो डॉक्टर अपनी मेहनत से नई वैक्सीन त्यार कर लेते है, और हमें पहले ही इसे लगवाने को कहते है,यह शिशु के जन्म से ही बेबी वक्सीनेशन शुरू हो जाती है,जो भी नए माता पिता बनने जा रहे है या चुके है उनके लिए टीकाकरण के बारे में जानना बेहद जरूरी है ,कोई नहीं चाहता की उनका बच्चा बीमार हो ,इसके लिए बेबी वक्सीनेशन चार्ट भी बनाये जाते है ताकि हमे समय समय पर बच्चो के टिकाकारण करवाने में मदद मिल सके।
क्या होता है टीकाकरण ?
टीकाकरण को वक्सीनशन भी कहते है बच्चो में रोग प्रतिरोघ क्षमता को बढ़ाता है जो उन्हें बीमारियों से लड़ने में सहायता करते है। टीकाकरण किसी भी रूप में दिया जा सकता है दवाई और इंजेक्शन के रूप में भी,उदाहरण के लिए पोलियो की बुँदे दवाई के रूप में दी जाती है जिस से हमारे बच्चे का कोई भी अंग रुक नहीं सकता और हेपेटाइटिस का इंजेक्शन दिया जाता है इस से लिवर की जानलेवा कालापीलिए बीमारी नहीं होती।
कोई वैक्सीन छूट ना जाए
जी हाँ आप को वक्सीनशन क चार्ट के हिसाब से टिकाकरण करवाते रहना चाइये ध्यान रहे अगर ५,१० दिन ऊपर चल जाए तो कोई बात नहीं ,परतु मिस मत करे क्यों की यह वाक्सिनेशन उम्र के हिसाब से दिया जाता है।
कहाँ से होता है यह टीकाकरण
वैसे तो यह हर एक सिटी और गाँव मे आसानी से प्राइवेट हॉस्पिटल और सरकारी हॉस्पिटल में हो जाता है, पर फिर भी में आप को सरकारी हॉस्पिटल में लगवाने को कहुगा क्यों की इस की कीमत वहा पे सस्ती होती है.| अगर फिर भी कोई वैक्सीन नहीं मिलता तो आप प्राइवेट हॉस्पिटल में जा सकते हो. घबराने की बिलकुल जरूत नै होती आप को डॉक्टर बेबी वक्सीनेशन चार्ट बना के देता है ,जिस हिसाब से आप अपने बच्चे का बेबी वक्सीनशन कब कौन से माह में करवाना है उस चार्ट पे चेक कर सकते है
बेबी वाक्सिनेशन चार्ट 2020 IN इंडिया
दोस्तों में आप को बेबी टीकाकरण का चार्ट बनाया है यह २०२० का चार्ट आप क बच्चे क लिए अपने फ़ोन में सेव कर लेना ता आप यहाँ भी हो आसानी से अपने फ़ोन से देख कर बच्चे को टीकाकरण करवा सकते है इस में आप को जन्म से ले के 15 से 18 तक क बच्चे का चार्ट सिर्फ आप के लिए बनाया हु। अगर दोस्तों इन वैक्सीन के वारे में डिटेल से चेक करना चाहते है,कौन कौन सा वैक्सीन क्या काम करता है वो भी में जल्दी आप को वताउगा | नहीं आप गूगल बाबा से भी पूछ सकते है। बेबी वक्सीनशन चार्ट २०२० इन हिंदी फोटो
बेबी वक्सीनेशन २०२० चार्ट |
दोस्तों कोई भी ऊपर दी जानकारी में कुछ पूछना चाहते है तो मेरे को मेरी वेबसाइट पे जा क कांटेक्ट अस में जा के मैसेज कर सकते है। धन्यवाद।
Very good sir