दोस्तों हमें पता ही है की कोरोना वायरस के कारन सभी देश में Lock down हो चूका है ,जिस से हम घर पे बैठे बोर हो रहे होंगे और कई युवा रोजाना Gym जिम जा के अपनी बॉडी को फिट रखते थे, अब वो सोचते होंगे की बिना Gym के कैसे अपनी पुरी बॉडी का वर्कआउट करे और ना ही हमारे पास वो एक्सरसाइज इक्विपमेंट है | तो आज हम कुछ ऐसे टिप्स बताएगे यो आप को बिलकुल फिट रखेंगे बस करनी होंगी ये कुछ एक्सरसाइज |
ये एक्सरसाइज तो हर कोई जानता ही होगा और आप रोज Gym में भीं करते ही होंगे आप पुश अप्प्स अपनी क्षमता के अनुसार लगाए 10 से 25 तक पुश उप्प्स लगा सकते है। इस से आप की फुल बॉडी फिट रहेगी ,ये exercise मास्सपेशिओ को मजबूत ,चेस्ट को चौड़ा करती है और शेप देती है,इससे पूरी बॉडी को ताकत मिलती है
2 . Front plank –
फ्रंट प्लान्क एक बेहतरीन एक्साइज है माँसपेशिओ को मजबूत करने क लिए ,यह एक्साइज जिम में भी ट्रेनर भी बताई जाती जो हमारे हाथो और कंधो को मजबूत करती है और बेली फैट को कम करने में भी मदद करती है। जो लोग सिक्स पैक एब्स बनने के क्रेज़ी है वो इस एक्साइज को प्रयोग करते है यह एक्साइज -२-५ मिनट के लिए अपने शरीर को बैलेंस कर के की जा सकती है।
सबसे पहले जमीन पे पुश अप्प्स की तरह पोजीशन ले फिर हाथो की elbow को मोड़ ले और जमीन पे टिका ले फिर दोनों पैरो को पास करके जोड़े।
3 . Sit ups –