गिलोय घनवटी शरीर के लिए कितनी फायदेमंद ,कब और कैसे लेनी चाहिए Giloy Ghanvati||

 गिलोय घनवटी क्या है ?

गिलोय घनवटी टेबलेट के रूप में आती है और यह पतंजलि और बैद्यनाथ कंपनी की मार्केट में मिल सकती है. गिलोय घनवटी गिलोय पौधे की STEMS  को पीसकर पाउडर फॉर्म में बनाकर उसकी टेबलेट बनाई जाती है. गिलोय की आयुर्वेदिक में बहुत ही बड़ी भूमिका है और जिन लोगों को कच्ची गिलोय नहीं मिलती वह इस गिलोय घन वटी का प्रयोग करते हैं. गिलोय घनवटी के बहुत सारे फायदे हैं जो आपको इस आर्टिकल में बताए जाएंगे.

Giloy Ghanvati ke fayde,Giloy Ghanvati benefits in hindi, गिलोय घनवटी कब और कैसे लें,Giloy ghanvati ke nuksan, गिलोय घनवटी कौन सी बीमारी दूर करती है,Giloy Ghanvati tablets

गिलोय घनवटी इनग्रेडिएंट्स _
Giloy ghanvati Ingredients-

गिलोय घनवटी में मुखिया घटक गिलोय है जिसे हम Tinospora cordifolia लेटिन नेम कहते हैं.

Indications : sarva jwar and mutra vikar

Giloy Ghanvati के फायदे जिन्हें जानकर आप हैरान होंगे:-

अगर गिलोय घनवटी टेबलेट सही तरीके से रोजाना इसका इस्तेमाल करें तो काफी ज्यादा बेनिफिट है

1. गिलोय घनवटी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है. जिससे आप काफी बीमारियों से बच सकते हैं.

2. अगर आपको हल्का सा बुखार महसूस हो रहा है तो तुरंत आप गिलोय घनवटी की टेबलेट सुबह-शाम लेनी शुरू कर दे जिससे आपका बुखार ठीक हो जाएगा.

3. जिन लोगों की पाचन शक्ति कमजोर है उन लोगों के लिए गिलोय घनवटी रामबाण सिद्ध हो सकती है और आपकी पाचन शक्ति को मजबूत करेगा, जिससे आपकी भूख बढ़ेगी.

4. गिलोय घनवटी अच्छे वाले कोलेस्ट्रॉल को शरीर में बढ़ाने की मदद करती है.

5. कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए आप क्लोए गणपति का प्रयोग कर सकते हैं जिससे आप अपना अमीन सिस्टम को मजबूत कर सकते हैं और जिससे आपके पास जल्दी करो ना अटैक ना करें.

6. गिलोय घनवटी दिमाग के लिए काफी ज्यादा बढ़िया मेडिसन है.

7. शरीर की कमजोरी दूर करने के लिए Giloy ghanvati , का प्रयोग रोजाना सुबह-शाम एक-एक टेबलेट लें.

गिलोय घनवटी कब और कैसे लें –
When and How to Use Giloy Ghanvati 

Giloy Ghanvati , आप सुबह शाम एक-एक टेबलेट इसका प्रयोग कर सकते हैं, जिन लोगों की आयु 7 से 12 वर्ष है उनको गिलोय घनवटी की एक टेबलेट आधी आधी सुबह शाम दें. छोटे बच्चों को गिलोय घनवटी देने के लिए आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.

Giloy Ghanvati जुड़े कुछ सवाल जवाब(FAQ)-

Q.1. क्या गिलोय घनवटी गठिया जैसी बीमारी को ठीक करने में मदद करती है?

Ans- जी हां, बिल्कुल गिलोय घनवटी गठिया जैसे लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है, आपको यह सौंठ के साथ सुबह शाम ले सकते हैं.

Q.2 क्या गिलोय घनवटी weight और चर्बी कम करने में मदद करती है?

Ans-जी हां, यह आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को सामान्य रखती है जिससे आपके शरीर की चर्बी कम होती है.

Q.3 क्या गिलोय घनवटी टाइफाइड को ठीक करने में मदद करती है?

Ans- टाइफाइड में अक्सर बुखार होता रहता है तो लाजमी है कि गिलोय घनवटी आपके लिए असरदार है लेकिन आपको फिर भी दवाइयों का प्रयोग लगातार करना चाहिए जो आपको डॉक्टर ने दिए हैं, और साथ में इसको ले सकते हैं कोई दुष्प्रभाव नहीं है.

Q.4 क्या Giloy Ghanvati , का प्रयोग सर्जरी के बाद एंटीबायोटिक के रूप में किया जा सकता है.

Ans-, जी बिल्कुल नहीं आप इसका प्रयोग मत कीजिए क्योंकि ना तो यह फायदा करेगी और ना ही नुकसान करेगी और हां अपने डॉक्टर के द्वारा जो मेडिसिन आपको दिए वह जरूर ले.

Q.5 क्या गिलोय घनवटी आपके शरीर में WBC (WHITE BLOOD CELL) को कम कर देती है?

Ans-, जी नहीं यह आपके वाइट ब्लड सेल को बिल्कुल कम नहीं करती बल्कि उसको समाने रखती है जिससे आपका इम्यून सिस्टम स अच्छा रहता है.

Giloy Ghanvati के शरीर के लिए नुकसान क्या है?

आप चाहे पतंजलि गिलोय घनवटी ले या फिर वेदनाथ गिलोय घनवटी ले किसी का लिखित रूप में कोई दुष्प्रभाव नहीं है हां अगर आप इस का ज्यादा सेवन करेंगे तो आपको कब्ज रह सकती है.





Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top