छछूंदर भगाने का घरेलू उपचार|| अब घर में छछूंदर(Mole rat) नहीं रहेंगे


छछूंदर (mole rat) घर को भगाने के लिए आसान तरीके उससे पहले मैं आपको बता दूं 
छछूंदर क्या है? 
 छछूंदर (mole rat) दिखने में चूहे की तरह लगता है, लेकिन जो बिल्कुल अलग प्रजाति है,  इसका रंग बिल्कुल चूहे की तरह होता है, छछूंदर (mole rate) के काफी नशीले पंजे होते हैं जिसकी मदद से वह अपना घोंसला खोदता है, और घोसला भी इस प्रकार  खोदता है अन्य जानवर उसमें  प्रवेश ना कर पाए. यह चूहे से 10 गुना खतरनाक होता है.




अगर छछूंदर (mole rat) घर में हो तो क्यों है खतरनाक?
दोस्तों आपको बता दें छछूंदर के गले की गिल्टी में  जहरीला विष होता  है. अगर वह विश गलती से आदमी के किसी भी अंग पर पड़ जाता है, तो उस जगह पर स्किन बुरी तरह खराब हो जाती है.
छछूंदर जहां भी जाता है वहां पर अपनी गंध   छोड़ता है, जिससे हमारे घर में काफी चीजें इससे प्रभाव पड़ता है.
दोस्तों छछूंदर को कोई भी जानवर नहीं खा सकता हां उल्लू इसको जरूर खाता है लेकिन उसको खाने के बाद बाहर निगल देता है.

छछूंदर को घर से भगाने के आसान  4 घरेलू उपचार-

1.  रूई में पिपरामिंट( पुदीना)  2 से लेकर 3 पत्ते उस में रखकर जहां भी छछूंदर बार-बार आता है उस जगह पर रख दीजिए नहीं तो घर के सभी रूम के कोने में रख दीजिए. ऐसा करने से छछूंदर  घर से भाग जाएगा.

2. लाल मिर्च की चुटकी ले और जिस जगह पर से छछूंदर आता है उस जगह पर रख  दे, नहीं तो जहां से छछूंदर का घोंसला बना हुआ है उस जगह पर रख दे सुंदर मिनट लगाएगा भागने के लिए.

3. सबसे आसान तरीका बाजार में आप लक्कड़ का एक पिंजरा लेकर आ सकते हैं जो स्पेशल रेट पकड़ने के लिए होता है आप को कम से कम 50 से लेकर ₹80 तक मिल जाएगा,  उसमें एक स्प्रिंग लगा होता है और उस स्प्रिंग में आप  ने रोटी का टुकड़ा या पनीर का टुकड़ा डाल देना है,  छछूंदर जब  इस टुकड़े को खाएगा तो वह पिंजरे में फंस जाएगा.

4. आटे की पांच 10 छोटी-छोटी गोलियां बना लें,  और उसमें रेट कल(rat kal)  दवाई बाजार से आती है, और सभी आटे की गोली में 2 से लेकर 3 ड्रॉप्स   डाल दीजिए फिर उसको घर में कोने कोने में रख दीजिए जब भी छछूंदर (mole rate) इसको खाएगा तो बाहर जाकर मर जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top