डेंगू बुखार क्या है ? हर साल कितने मरते हैं डेंगू बुखार से लोग ,डेंगू बुखार के लक्षण,डेंगू बुखार के आयुर्वेदिक घरेलू उपाय:-

 डेंगू बुखार क्या है ? 

डेंगू बुखार पूरी दुनिया में फैल चुका है ,कम से कम डेंगू बुखार ने 130 देश अपनी लपेट में लिए हुए हैं ,डेंगू बुखार का एडीज मच्छर काटने से होता है, अब आप सोचते होंगे  एडीज मच्छर क्या है , ये मच्छरों का एक वंश होता है जो इस की चार अवस्थाएं होती है –  अंडा, लारवा, प्यूपा और बाहर निकलना, जो कि पानी के अंदर ही उत्पन्न हो जाते हैं. यह मच्छर ज्यादातर घुटनों से नीचे नीचे काटता है ,जिससे हमें  बुखार होना स्टार्ट हो जाता है कई बार तो डेंगू बुखार जानलेवा भी हो सकता है डेंगू बुखार को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है


डेंगू बुखार,डेंगू से लोग


 हर साल कितने मरते हैं डेंगू से लोग 

शुरू शुरू में 1975 के बाद लगभग  15 देश ही डेंगू बुखार की लपेट में आए थे, इसके बाद आंकड़ों में इतनी बढ़ोतरी होती गई  ये  2019 तक  लाखों तक पहुंच गई  और अंत में यह सबसे ज्यादा बीमारी दक्षिण पूर्वी एशिया और पश्चिम एशिया में  60% डेंगू बुखार पाया गया और अमेरिका यूरोप जैसे देशों में वी डेंगू बुखार मिलियन में लोग शिकार हुए थे , धीरे-धीरे इसकी  कटौती होने लगी क्योंकि इसका  कुछ हद तक इलाज होने लगा|



 2019 के डेंगू बुखार के आंकड़े कुछ इस प्रकार है


 अमेरिका🇱🇷 में 3000000 लोग डेंगू का शिकार हुए थे जिसमें से 20000 से अधिक लोग गंभीर  हालत में the और 12 सौ से अधिक लोग मर गए थे



 वहीं बांग्लादेश 🇧🇩में डेंगू बुखार से 100000 लोग पीड़ित हुए aur 65 लोग मर गए थे जिनमें से ज्यादा संख्या बच्चों की थी|

  मलेशिया🇲🇾 में डेंगू बुखार से  2019 में 70,000 से ऊपर मामले दर्ज   हुए और लगभग 110 लोग मर गए थे
 🇵🇭 Philippine मैं डेंगू बुखार से 140000 लोग पीड़ित हुए और 600 से ज्यादा  लोग मर गए थे|

वही VIETNAM 🇻🇳 लगभग 260000 डेंगू बुखार के मरीज की रिपोर्ट सामने आई aur 70  लोगों की मौत हुई|

 भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान  में 25000 लोग लगभग डेंगू का शिकार हुए और उनमें से 40 लोगो की मौत हुई|

भारत 🇮🇳में वही 150000 से ऊपर डेंगू बुखार के शिकार  हुए और लगभग 140 लोग डेथ रिपोर्ट में बताए गए || भारत में सबसे ज्यादा डेंगू बुखार के केस तमिलनाडु गुजरात कर्नाटक  अरुणाचल प्रदेश विदेशों में ज्यादा  पाया गया|

डेंगू बुखार के लक्षण:-


डेंगू बुखार के लक्षण कम से कम 3 दिन से लेकर 7 दिन के बीच बीच में आते हैं शुरु शुरु में तो आपको पता भी नहीं चलेगा कि आप डेंगू बुखार के शिकार हो चुके हैं इसके मुख्य लक्षण ये  हैं/



 शुरू शुरू में कमजोरी फील  होने लगती है और टांगों में दर्द होना शुरू हो जाता है और आपकी एनर्जी काम होने की बिल्कुल कम हो जाती है
और फिर हल्का सा बुखार होने लगता है और बुखार फिर उत्तर भी जाता है फिर बॉडी को ठंड लगने लग जाती है ,
फिर दूसरी स्टेज  में बुखार और तेज हो जाता है कम से कम 103 डिग्री से ऊपर बुखार हो जाता है ऐसा करते-करते जी बिल्कुल आदमी को बिल्कुल बेबस बना देता है, जिससे हमारी बॉडी जोड़ों में दर्द होना शुरू हो जाता है.
 इसीलिए इसको हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं उल्टी लगना ,जी कच्चा होना, घबराहट होना  यह अन्य लक्षण भी डेंगू बुखार के हैं.


डेंगू बुखार के ऐसे लक्षण दिखे तो क्या करें


अगर आपको कोई भी ऐसे लक्षण दिखते हैं तो तुरंत आपको लॉटरी में जाकर अपना ब्लड टेस्ट करवाना होगा और  आपके ब्लड में आईजीएम IgMऔर IgG प्रोटीन ns1 देखे जाते हैं अगर आपकी रिपोर्ट पोस्टिव आयी  है तो आपको डेंगू बुखार है.
 आप लेबोरेटरी में कंपलीट ब्लड टेस्ट करवाएं जो ₹120 का लगभग होता है उसमें आपको प्लेटलेट्स सेल  का पता चल जाएगा ,
अगर आपके प्लेटलेट्स सेल 1,50000 से नीचे आने चालू हो गए तो समझिए आपको डेंगू बुखार का संकेत मिलने लगा और दोस्तों तुरंत ही  आप अपने आयुर्वेदिक घरेलू उपाय कर के  platelets  cell को पूरा कर सकते हो

 दो-तीन दिन में मैं ही आप अपनी बॉडी को रिकवर कर सकते  हो ,चलिए मैं आज आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहा हूं जो आपको डेंगू बुखार से बिल्कुल सही कर देंगे। यह मेरा दावा नहीं बल्कि बिल्कुल सौ पर्सेंट सच है,

डेंगू बुखार का 3 से 4 दिन में आयुर्वेदिक घरेलू उपाय जो आप घर में बैठकर ही इसको सही कर सकते हो
 वैसे तो दोस्तों अगर आप चाहो तो अपने डॉक्टर की भी सलाह ले सकते हो जैसे कि कुछ एंटीबायोटिक और पेरासिटामोल टेबलेट खा  सकते हो परतुं platelet CELL  को  पूरा करने के लिए  वह आप नीचे दिए घेरुलु  उपाय जरूर अपनाएं।

डेंगू बुखार केआयुर्वेदिक घरेलू उपाय:-


  पपीते के पत्ते
 जी हां पपीते के पत्ते डेंगू बुखार में बहुत ही लाभदायक है अब कुछ पपीते के पत्ते लीजिए और उनको बिना पानी मिलाए ग्राइंड कर लीजिए और सुबह खाली पेट आधा गिलास ऐसे ही पीजिए थोड़ा खट्टा लगेगा फिर आपने 3:00 या 4:00 बजे एक ग्लास और लेना है ऐसा आपको 3 दिन  सिर्फ 4 दिन जरूर पिए
 बकरी का दूध
 बकरी का दूध डेंगू बुखार  से जो प्लेटलेट सेल आपके कम हुए हैं को बड़ी जल्दी रिकवर करता है बकरी का दूध दिन में दो ग्लास जरूर पिए.

 तुलसी के पत्ते
 जब भी आप पानी पियो थोड़ा गुनगुना पियो पुणे तुलसी के पत्ते जरूर  उबाल के पानी पिए.

  कीवी और संतरा
 फलों में आप सिर्फ की भी और संतरा खाएं केवी और संतरा ही खाएं से भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो आपके लिए बहुत ही फायदा  करता है.

 पानी आपने जातो तुलसी वाला पीना है जा फिर ORS डालकर ही पीना है पानी को  हमेशा उबाल कर पिए पानी जितना हो सके उतना पीजिए।

 दोस्तों प्लीज आप 3 दिन में बिल्कुल भी सॉलिड डाइट मत खाना और फ्राइड की हुई aur fast food, को बिल्कुल टच नहीं करना है।



दोस्तों अगर दी  गई जानकारी अप्पको अच्छी लगी तो सब्सक्राइब और शेयर जरूर करे मेरी वेबसाइट https://www.healthydiet.business/ को ता जो में  आपको हमेसा इसी तरह हेल्थ ,लाइफस्टाइल,बेबी केयर, के वारे में बता सकू,धन्यवाद। 


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top