जैसे कि कोरोनावायरस अब पूरे देश में बढ़ता ही जा रहा है, और वहीं पर काफी लोग अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के आयुर्वेदिक इलाज कर रहे हैं और कोई अलग-अलग तरह के काढ़ा बनाकर पी रहे हैं. गिलोय का काढ़ा तो हर कोई पी रहा है, अगर नीमगिलोय का काढ़ा बनाकर पिएंगे ,तो आपके शरीर में कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगेगा, यह आपके immune सिस्टम को इतना स्ट्रांग कर देगा, करोना वायरस आप पर जल्दी अटैक नहीं कर सकता. अब गर्मी के सीजन में वायरल बुखार भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है और आपके प्लेटलेट सैल बहुत ज्यादा कम हो रहे हैं, , इन सभी बीमारी को दूर करने के लिए नीम गिलोय का काढ़ा आपके लिए सबसे ज्यादा उत्तम है.
नीम गिलोय का काढ़ा कैसे तैयार करें-
नीम गिलोय का काढ़ा तैयार करने के लिए आपको काफी सारी सामग्री की जरूरत होती है. जैसे कि मिश्री, गुलाब के पत्ते, बनक्शा, नीम के पत्ते ,गिलोय का चूर्ण या कच्ची गिलोय के छोटे-छोटे टुकड़े, काली मिर्च, बड़ी इलायची, सुंड, मुनक्के और दालचीनी.
नीम गिलोय काढ़ा बनाने के लिए सामग्री कितनी कितनी ले –
मिश्री – 200gram
गुलाब के पत्ते – 25gram
काली मिर्च – 25gram
गिलोय का चूर्ण – 250gram
बड़ी इलायची – 25gram
हल्दी – 20 gram
बनक्शा – 25 gram
दालचीनी – 25gram
सुंड- 20 gram
नीम के पत्ते – 3 se 4
मुनक्के – 75gram
नीम गिलोय का काढ़ा बनाने की विधि –
ऊपर दी गई सभी सामग्री को मिक्सी में अच्छी तरह से रगड़ कर चूर्ण बना लीजिए और फिर इसको एक डब्बे में रख लीजिए यह सभी सामग्री काफी सारी हो जाएगी.
अब आपने दो कप पानी का ग्लास एक बर्तन में ले और उसे गैस चूल्हे पर रखें,
अब जो सामग्री का आपने चूर्ण बनाया है उसमें से 2 से लेकर 3 चम्मच आपने पानी में डाल दीजिए..
इसके बाद पानी को तब तक उबालना है, जब तक यह आधा कप पानी ना रह जाए, और फिर इससे अच्छी तरह से शान कर पीजिए.
ध्यान रहे ध्यान रहे अगर आपके पास गिलोय का चूर्ण नहीं है तो आपको पानी में सीधे गिलोय के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर डालें और आप चाहे तो नीम के पत्ते भी सीधे पानी में डालकर उबाल सकते हैं.
इस काढ़ा को कौन- कौन पी सकता है –
नीम गिलोय के काढ़े को बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक पी सकते हैं, और जो लोग बिल्कुल तंदुरुस्त हैं उनको हफ्ते में दो से तीन बार पीना चाहिए और जो लोग खांसी जुखाम, बुखार और कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं उन लोगों को दिन में दो बार इस नीम गिलोय काढ़ा का करना चाहिए.
क्या करोना वायरस में यह काढ़ा काम करेगा
जी हां यह आपके इम्यून सिस्टम को ताकतवर बनाता है जिससे आपका शरीर बड़ी से बड़ी बीमारी लड़ने के लिए तैयार रहता है, अगर स्टार्टिंग में थोड़े से कोरोनावायरस के लक्षण दिखे तो इसे जरूर पीजिए, इसमें मिश्री ,गुलाब जल, मुनक्के, गिलोय और नीम का पत्ता आपकी बॉडी के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है .
अगर आप इस बड़ी महावारी से बचना चाहते हैं तो आप इसका प्रयोग जरूर करें ताकि कोरोनावायरस आपके शरीर में अंदर जाने के बाद भी इतना काम ना कर पाए.