पित्त रस क्या है?
यह गाढ़ा सा हरे रंग का , मायल, पीले रंग का तरल पदार्थ होता है. जो पाचक रस यकुत(लीवर) में बनता है उसे पित्त रस कहते हैं. इसका स्वाद कड़वा होता है और प्रक्रिया क्षरिया होती है. यह पाचन में सहायक होता है. इसकी पीएच वैल्यू 7.7 होती है.
पित्त रस को कभी खत्म कर सकते हैं?
पित्त रस हमेशा बनता रहता है और पित्ताशय मैं एकत्रित होता रहता है. हमारे शरीर में 24 घंटे में 500 से लेकर 1000 सीसी तक पित्त बनता रहता है.
मनुष्य के शरीर में पित्त रस का निर्माण कहां पर होता है आइए जानते हैं–
शरीर में पित्त का निर्माण लीवर में होता है, पिता के नीचे छोटी सी ग्रंथि होती है. उसके पास ही पित्त रस होता है.
पित्त एसिड कैस्ट्रोल से पैदा होते हैं. और हैपेटॉसाइट्स से उत्पन्न होने के कारण अमीनो एसिड से बंधे रहते हैं जिन्हे उन्हें पित्त के रूट की अनुमति मिलती है.