ये कुछ बाते अगर आप अपने मन में रख लेते हो तो चाहे बुरा वक़्त हो या अच्छा आप जीवन में हमेसा सफल होंगे।
1. किसी की गरीबी का दोस्तों कभी भी मज़ाक मत उड़ाए
जी हाँ ये बात बुजरुगो की बिलकुल सच है यो हमे सिखाते आ रहे है की कभी भी गरीबो का मज़ाक नहीं उड़ाना चाईए ,क्यों की हम भी कभी गरीब हो सकते है या फिर उस गरीब बद्दुआ हमे गरीब कर सकती है,ऐसी बात पे में आप को एक कहानी सुनाता हू। एक आदमी छोटा सा घर बना के रह रहा था,वहा पे बड़ी कॉलोनी बन गई और रातो रात में बिल्डिंग खड़ी हो गई,धीरे धीरे सभी लोग उस का मज़ाक उड़ने लगे ,कोई कहता था यह झोला शाप यहाँ से चले जाओ ,कोई कहता था हमारी गली में सिर्फ आप का घर छोटा है, पर दोस्तों ये एक रहस्मई था ,वो रोज सुबह जाता था और शाम को घर लोट था ,एक दिन उस ने रातो रात में बांग्ला टाइप घर बना लिया और अगले दिन वो सबसे महंगी गाडी ले क आया ,ये देख क लोग हैरान थे,बाद में पता चला वो अपना मास्टरमाइंड चला रहा था जिस को उस ने बाद में एक्स्प्लोर किया,और उसी कॉलोनी को उसने अपने नाम पे खरीद लई , फिर उन लोगो ने भी माफ़ी मांगी जो उसे मज़ाक करते थे।
2 . बुजरुगो का हमेसा सत्कार करे
हमेसा अपने से बड़े की इज़्ज़त करनी चाइये ये तो हर कोई जनता है पर करता कोई कोई है,सुबह उठ क हमे अपने माता पिता के पैर छूने चाइये नहीं तो कम से कम नमस्ते तो बुलानी चाइये ,कोई बड़ा बुजरुग रास्ता क्रॉस करे तो उनको जाने दे अगर आप अपनी गाड़ी में बैठे हो तो ,हो सके तो उनका हाथ पकड़ के रास्ता अक्रॉस करवा दो.
3. अपने खर्च अपनी आमदनी से जायदा मत करे
हमेसा चादर पे पैर देख के पसारे ये कहवत तो सब ने सुनी होगी ये बिलकुल सच है हमे अपनी जरूरत के मुताबिक खर्च करना चईये ,अगर हम कमाते कम है खरचते जायदा है तो उदार मांगने में देरी नहीं लगेगी जो की उदार मांगने से अच्छा है चूल भर पानी में डूब जाओ।
4. परमात्मा को हमेसा करे याद
इस भागदौड़ की ज़िंदगी में हम कितने भी व्यस्त हो हमे परमात्मा का नाम जरूर लेना चाईए ,क्यों की ये सारी श्रिस्टी भगवान की बनाई हुई है ,उस के बिना एक पता तक नहीं हिल सकता। वो ही आप के सारे काम सफलता का दरवाजा खोलेगा ,चाहे बाकी सारे रिस्तेदार आप के लिए दरवाजा बंद कर दे।
5. पत्नी को करे प्यार और दे बर्बर का हक़
दोस्तों हम कितने भी बीमार जा कोई भी दुख सुख हो हमेसा पत्नी साथ देती है ,इसी लिए पत्नी को को जीवन साथी भी कहते है,अगर कभी झगड़ा होता है तो बात को जायदा ना लम्भा करे उसी वक़्त बैठ के सुलझा ले ,तीसरा कोई बीच में मत इन्वॉल्व करे।
अगर ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगी तो सब्सक्राइब और शेयर जरूर करे। धन्यवाद