मच्छर अपनी फौज लेकर आ रहे हैं तो अभी से शुरू कर दो तैयारी
जी हां आपको पता ही है कि गर्मी अब शुरू हो चुकी है दिन भर गर्मी बढ़ने के कारण आप के सबसे प्यारे मित्र मच्छर भी बाहर आ रहे हैं थोड़ा सी बारिश हुई जहां पर पानी रुका मां मच्छरों की ब्रीड ग्राउंड बनना चालू हो जाती है ना तो बच्चा देखते हैं ना बुड्ढा देखते हैं ना जुबान देखते हैं किसी को बी काटने में देरी नहीं लगाते किसी भी कोने में जब पर्दों के पीछे कहीं भी आपके रूम में छिपे हुए हो सकते हैं रात को बाहर आकर जब हम सोए होते हैं तो काट लेते हैं और जिससे हमें बहुत ही ज्यादा नुकसान होता है
मच्छर काटने के नुकसान
दोस्तों अगर आपके बच्चों को मच्छर काट लेता है तो बड़ी जल्दी बच्चे बुखार की लपेट में आ जाते है या फिर उस जगह पर रत्नेश हो जाती है जिस से एलर्जी होने लगती है
किसी को अगर रोजाना मच्छर काटता रहे तो उसे मलेरिया भी हो सकता है मलेरिया कैसी बीमारी है जिसे शुरुआती में आप आदमी को ठंड लगने लगती है और बुखार बहुत तेज होने लगता है जी आपके मिनी सिस्टम पर बड़ी जल्दी अटैक करता है कई लोग मच्छर को भगाने के लिए घर में मच्छर लिक्विड ले आते हैं अगर आपके पास जय ना हो तो क्या करना चाहिए, तो चलिए दोस्तों आज में मच्छरों की फौज से कैसे लड़ सकते हैं और कैसे इनको भगा सकते हैं अपने घर से तो नीचे दिए गए उपाय जरूर करें
क्या आप के घर में allout जानी मच्छर लिक्विड नहीं है तो ये घरेलू उपाय करें मच्छर दूर तक भी नजर नहीं आएगा
1. नींबू और लॉन्ग
सबसे पहले नींबू आधा काट ले और उसमें एक लॉन्ग लगा दे फिर उसको अपने बिस्तर के पास रख ले आपके पास में मच्छर इर्द गिर्द नहीं घूमेगा
2. सरसों का तेल और अजवाइन
सरसों के तेल में पीसी हुई अजवाइन मिलाकर अपने कमरे में रख लीजिए मच्छर आपको कमरे में बिल्कुल नहीं दिखेगा
3. नारियल का तेल और लॉन्ग
नारियल का तेल और और लॉन्ग का तेल मिक्स करके अपनी त्वचा पर लगाएं इससे आपके पास मच्छर बिल्कुल भी नहीं आएगा
4. नीम के पत्तों को जलाकर पूरे घर में धुआं दे इससे मच्छर भाग जाएगा
5. सोते समय तुलसी के पत्तों का रस , सोयाबीन का तेल लगाने से मच्छर आपको बिल्कुल नहीं कटेगा
6. कपूर
कपूर को जलाकर हर कोने में इसका दुआ दे दरवाजे खिड़की खोल दे इससे मच्छर आपका भाग जाएगा
दोस्तों के ऊपर दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी तो सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें धन्यवाद
Bookie in Jordan 15 Casino Tours Online
Discover and good retro jordans reach the best gambling sites for Wholesale jordan 20 retro any kind of occasion. Bookie-in-Jordan, 15 retro jordans clearance Casino new retro jordans Tours – air jordan 5 retro Discover the best gambling sites for Any kind of