मोतियाबिंद ( सफेद मोतिया) का आयुर्वेदिक इलाज सिर्फ दो मेडिसन घर बैठे बनाएं

 शुरुआती मोतियाबिंद का अब इलाज घर बैठे कीजिए सिर्फ आपको 6 से 7 हफ्ते इस मेडिसिन का प्रयोग करना है.

सफेद मोतिया( मोतियाबिंद) क्या है? 

अब मोतियाबिंद आम समस्या बनता जा रहा है जिससे जुबा से लेकर बड़े बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं. अगर शुरुआत में ही इसका ध्यान ना दिया जाए तो आपकी आंखों की रोशनी भी आ सकती है. आंखों का एक स्पष्ट भाग लेंस होता है , जिस से रेटीना कोई भी इमेज या लाइट फोकस होती है और रेटिना आंख का पिछला भाग होता है और प्रकाश के प्रति संवेदनशील उत्तक है. और हमारे लेंस में एक सफेद धक्का बन जाता है  जिस से लेंस धुंधला होने लगता है और लाइट लेंस से अच्छी तरह से गुजर नहीं पाती जिससे आपको कोई भी चीज देखने में परेशानी आने लगती है.

सफेद मोतिया का इलाज, ग्लूकोमा का आयुर्वेदिक इलाज  ,   मोतियाबिंद के उपचार, सर्जरी के बिना मोतिya का इलाज ,



मोतियाबिंद के कारण क्या हो सकते हैं.

मोतियाबिंद के कारण का स्पष्ट रूप से पता तो नहीं लगा है लेकिन कुछ कारण मैं आपको बताने जा रहा हूं.

  • उचित रक्तदाब
  • आंखों में चोट लगना
  • आंखों की रोशनी लंबे समय से कम हो और सही तरीके से चेक अप ना करवाना
  • मोटापा
  • विटामिन ए की कमी रहना
  • आंखों की पहले सर्जरी हुई हो
  • किसी आंख का ऑपरेशन हुआ हो
  • उम्र का बढ़ना
  • धूम्रपान का सेवन करना
  • ज्यादा शराब का सेवन करना
  • डायबिटीज

सफेद मोतियाबिंद के लक्षण-

  • देखने में धुंधलापन जा अस्पष्टता हो
  • रंगों को पहचान करने में बदलाव
  • रोजाना सिर में दर्द रहना
  • आंखों में भारीपन महसूस होना और पेन महसूस होना
  • दोरी दृष्टि (double vision) 
  • नजदीकी इमेज देखने में परेशानी
  • रात को ड्राइवरी करते समय परेशानी
सफेद मोतियाबिंद का आयुर्वेदिक इलाज –
जो इलाज में बताने वाला हूं अगर किसी को शुरुआत में ही मोतियाबिंद हुआ है तो उसे ठीक करने में आपको 6 हफ्ते लगेंगे चलिए जानते हैं कौन-कौन सी इनग्रेडिएंट्स आपको लेने हैं.

सफेद मोतियाबिंद के लिए सामग्री –

1. सफेद प्याज का रस 1 चम्मच ( ध्यान दें आपको सफेद प्याज लेना है दूसरा प्याज नहीं लेना) 
2. अदरक का रस एक चम्मच ( ध्यान दें अदरक का  सिल्का उतारकर रस निकालें) 
3. नींबू के रस का आधा चम्मच ( ध्यान दे नींबू का रस निकाल कर उसे शान लीजिए) 
4. शुद्ध शहद का तीन चम्मच 

इस सामग्री को बनाने की विधि-

सफेद प्याज के रस और अदरक का रस और नींबू का रस और शहद का चम्मच आपने सभी को मिक्स कर लेना है और इसके बाद एक ड्रॉपर में डाल लीजिए तुझे आपकी एक मेडिसन हो गई.  फिर आपने सुबह और शाम को एकएक ड्राप इस मेडिसन का आंख में डालना है.

इसके साथ ही बनाएं एक सफेद मोतिया के लिए चूर्ण-

 जो मैं चूर्ण आपको बताने वाला हूं इसमें सभी चीजें आपको पंसारी की दुकान से मिल जाएंगी और इन को अच्छी तरह से मिक्स करके अपने चूर्ण बनाना है.
कौन सी सामग्री लेनी है-
  • आमलकी रसायन 200 ग्राम
  • अमृत लो 20 ग्राम
  • मुक्ता पिष्टी दो तो 10 ग्राम
  • मुक्ताशुक्ति भस्म 10 ग्राम
इसे बनाने और लेने की विधि-
इन सभी चीजों को अच्छी तरह से पीस लें और इसको पाउडर फॉर्म में कर ले फिर इसको अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए और इस पाउडर का सुबह शाम एक एक चम्मच आपने रोजाना नॉर्मल पानी या हल्के गर्म दूध से ले सकते हैं अगर आप ऐसा दोनों मेडिसिन का प्रयोग 6 से 7 हफ्ते तक करेंगे तो आपको सफेद मोतिया की परेशानी बिल्कुल दूर हो जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top