3mm से लेकर 10 mm तक गुर्दे की पथरी को निकालना हुआ आसान
3 mm से लेकर 10 mm तक गुर्दे की पथरी दोस्तों अगर किसी को किडनी स्टोन है यानी कि गुर्दे में पथरी हो तो शुरुआत में जब जिस सबसे छोटी होती है 1mm की तो आपको पता नहीं चलता जब गुर्दे की पथरी का धीरे-धीरे अपना साइज बढ़ जाता है तो कई मुश्किलें आने लग जाती है अल्ट्रासाउंड से आप इसे
गुर्दे की पथरी के लक्षण{kidney stone symptoms}
अगर आपकी गुर्दे में पथरी है तो आपको सबसे पहले भूख बहुत कम लगेगी और आपके पेट के नीचे दाएं या बाएं पर दर्द रहना शुरू हो जाएगा, इसका मुख्य लक्षण यह है कि आपका दर्द पीछे तक जाएगा जानी आपकी पीठ और कमर भी हल्की-हल्की दर्द करेगी गुर्दे की पथरी का दर्द पेट से लेकर पीछे तक जा सकता है, आपको कभी-कभी उल्टी का मन करेगा, एसिडिटी की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ने लग जाएगी और आपके मूत्र में जलन ,और मूत्र करते समय थोड़ी सी तकलीफ हो सकती है अगर आपके मूत्र नली में पथरी है तो भी आप बहुत परेशान हो सकते हो जिससे आपका पेशाब रुक रुक कर आएगा,आज में आप को घेरलू उपाए बताने जा रहा हु जिस से आप गुर्दे की पथरी जड़ से ख़त्म कर सकते है।
3 mm से लेकर 10 mm तक गुर्दे की पथरी घरेलू उपाय
यह कुछ घरेलू उपाय हैं जो आपकी गुर्दे की पथरी को सिर्फ 10 15 दिन में ही बाहर निकल जाएगी।
नींबू और सीपियां( पीली कौड़ी)
यह उपाए सबसे जायदा फायदेमंद है इसे अगर १५ दिन अच्छे से कर लिया तो पथरी जल्दी बाहर आ जाएगी।
3 mm से लेकर 10 mm तक गुर्दे की पथरी जी हां आप 10 sippia ले जिसे कौड़िया भी बोलते हैं जी आपको पंसारी की दुकान से बड़ी आराम से मिल जाएगी बस आपको पंसारी को जाकर बोलना कि आप 10 कौड़िया मेरे को दे दो इसके बाद इसको एक कटोरी में डाल लीजिए और फिर इसमें 4 नींबू का रस मिला दीजिए और फिर फ्रिज में रख दीजिए, याद रहे कोई भी पानी मिक्स नहीं करना है और सुबह उठकर आपने वह नींबू का रस कटोरी से निकालकर खाली पेट पी लीजिए
याद रहे समुंद्री सीपियां जानी पीली कौड़िया उसी कटोरी में रहे ऐसे ही आपने अगले दिन 4 निंबू का रस उसी में डाल देना है और फिर फ्रिज में रख लीजिए सुबह उठकर फेरिस को खाली पेट पीजिए
याद रहे जे प्रयोग अपने लगातार 10 से 15 दिन करना है जाने कि 10 दिन में वो सीपियां जानी कौड़िया बिल्कुल घुल के खतम हो जाएंगी इससे आपकी गुर्दे की पथरी 10 से 15 दिन में 5 एमएम तक बिल्कुल खत्म हो जाएगी और मूत्र के थ्रू निकल जाएगी,और आप स्कैन मतलब अल्ट्रासाउंड करवा के चेक वि करवा सकते है और उस से आप को पता चल जाएगा कितनी कम हुई अगर दोस्तों 10 mm वाली 5mm रह जाए तो समज लेना यह दवाई काम कर रही है और 10 दिन और इस्तमाल करे।
सेब और सेब का सिरका
जी हां यह आपके लिए भी बहुत फायदेमंद है अगर आप रोजाना तीन सेब का रस खाली पेट लगातार 20 दिन पीते हो तो आपकी 3 एमएम की पथरी बिल्कुल आराम से मूत्र के थ्रू निकल जाएगी
आप सेब का सिरका का भी सेवन कर सकते हो तीन चमच सेब का सिरका आधे गिलास पानी में मिलाकर पीजिए गुर्दे की पथरी बिल्कुल निकल जाएगी
नींबू और जैतून का तेल
अब तो नीबू का रस और 3 चम्मच जैतून का तेल कटोरी में मिलाकर सुबह खाली पेट लीजिए ऐसा आप 20 दिन की कीजिए आपकी गुर्दे की पथरी 3 एमएम से लेकर दस तक आराम से निकल जाएगी
यद रहे दोस्तों यह गुर्दे की पथरी मूत्र के थ्रू ही निकलेगी धीरे-धीरे टूट टूट कर और कृपया करके 15 दिन के बाद आप अपना अल्ट्रासाउंड जाने कि पेट का स्केन जरूर करवा ले जिससे आपको पता चल जाएगा कि आप की पथरी का साइज कम हुआ या कितनी निकल गई
दोस्तों अगर ऊपर दी की जानकारी आपको अच्छी लगी तो अब सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें
Post Views: 72