आज हम Amul Camel Milk Medium Fat ice cream के बारे में बताएंगे उससे पहले आपको बता दे की अमूल आज के टाइम में बहुत बड़ा ब्रांड है और बाजार में Amul के हजारों ही प्रोडक्ट आते हैं जैसे कि अमूल डायरीज के प्रोडक्ट जिसमें लिक की कैटेगरी, आइसक्रीम की कैटेगरी, बटर ,चीज, पनीर , और इसके अलावा अमूल ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, अमूल प्रोटीन प्रोडक्ट्स, अमूल बेबी पाउडर्स ,snacks ,mithai ऐसे कई हजारों प्रोडक्ट Amul के आते हैं और काफी ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं. तो आज हम बात कर रहे हैं Amul कैमल मिल्क मीडियम फैट आइसक्रीम की जो काफी ज्यादा स्वादिष्ट होती है और आजकल मार्केट में बहुत ज्यादा बिकती है.
Amul कैमल मिल्क मीडियम फैट आइस क्रीम क्या है?
यह कैमल के शुद्ध मिल्क से तैयार की जाती है. ज्यादा यह आइसक्रीम गुजरात की तरफ रहने वाले ऊंट होते हैं उनके दूध से तैयार होती है. और सबसे ज्यादा खास बात यह है कि कैमल के दूध की गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाता है जब इस आइसक्रीम को तैयार किया जाता है.
Amul Camel Milk Medium Fat ice cream , की पैकिंग का साइज और इसका प्राइस क्या होता है ?
इसका मार्केट में नॉर्मल पैकिंग का साइज 125 ml आता है, वहीं पर अगर इसके प्राइस की बात करेंगे आपको यह आपको मार्केट में ₹30 की मिलेगी.
अमूल कैमल मिल्क आइसक्रीम की सेल्फ लाइफ : इसकी सेल्फ लाइफ 12 month ki hai , अगर आप इसको सही ढंग से स्टोर करके रखते हैं तो यह जल्दी खराब नहीं होती.
परंतु इसको storage के लिए -18 डिग्री टेंपरेचर चाहिए
Amul Camel Milk मीडियम फैट आइस क्रीम की Composition :
इसमें water ,सामग्री: पानी, दूध के ठोस पदार्थ जो की उठने के दूध के पाउडर का बना होता है ,sugar , अनुमत इमल्सीफायर (E471) और स्टेबलाइजर्स (E407, E466, E415, E412) मिलाया जाता है.
अमूल कैमल मिल्क आइसक्रीम की न्यूट्रीशन वैल्यू 125 ml
ऊर्जा-142 kcal, Total fat – 4.4 g , Saturated Fat -2.7g , Trans Fat- 0g, Total carbohydrates- 21.4 g ,added sugar- 15 g, Protein- 4.2 g ,Calcium 203 mg .
अमूल कैमल मिल्क आइस क्रीम आपको शुद्ध कैमल के दूध से तैयार होती है और यह आपकी सेहत के लिए अच्छी भी है क्योंकि इसमें कैल्शियम और प्रोटीन पाया जाता है इसके अलावा कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी अच्छी होती है. और दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई भी सिंथेटिक कलर नहीं मिलाया जाता.
यह आपको बाजार में और जा फिर अमूल के आउटलेट में आराम से मिल जाएगी. अगर आपको इसके अलावा अमूल कैमल मिल्क लेना है तो वह भी आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध है. लेकिन वह आपको पाउडर की फॉर्म में मिलेगा.