इसमें कोई शक नहीं है कि अमूल आज के दौर में सबसे अच्छा ब्रांड में से एक है, बाजार में अमूल के अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट आते हैं, जिसमें अमूल मिल्क, अमूल पनीर,cheese, दही,Amul protein products,ice cream ,butter, अमूल फ्रेश क्रीम,Bread spreads, आदि अन्य प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है.
Amul Malai Paneer की पूरी जानकारी-
तो आज हम बात करेंगे Amul Malai Paneer , के बारे में, जिसको पावर ऑफ प्रोटीन भी माना जाता है. इस अमूल मलाई पनीर में आपको भरपूर मात्रा से प्रोटीन मिल सकता है.
अमूल मलाई पनीर equivalent , कॉटेज पनीर माना जाता है और वही अगर इसकी पैकिंग की बात करें तो यह Diced पनीर 100 ग्राम 200 ग्राम 500 ग्राम 1 किलो मैं आता है.
वहीं पर blocked पनीर 200 ग्राम और 1 किलो में आता है.
Amul Malai Paneer की कंपोजीशन और न्यूट्रिशन वैल्यू –
अमूल मलाई पनीर Milk Solids , और नाइट्रिक एसिड( हल्की खटास) के द्वारा तैयार किया जाता है.
अगर इसकी Nutritional value की बात करें तो अगर आप 100 ग्राम अमूल मलाई पनीर लेते हैं तो आपको यह वैल्यू मिलेगी.
Per 100 Gram
Energy 323 kcal
Total Fat 25 gram
Saturated Fat 15 gm
Trans Fat 1 gm
Carbohydrates. 4.5 gm
Protein – 19 gram
Calcium – 480 mg
Amul Malai Paneer की Shelf Life – आप इसको 6 महीने तक स्टोरेज करके रख सकते हैं और तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से नीचे होना चाहिए.
अमूल मलाई पनीर भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कम मात्रा में moisture , होता है और ओरिजिनल और हाइजेनिक होता है.
अमूल मलाई पनीर आपको कहां मिल सकता है?
वैसे तो आपको यह हर शहर में किराने के स्टोर में या फिर डेरी प्रोडक्ट शॉप पर मिल जाएगा क्योंकि इंडिया में लगभग अमूल हर जगह पहुंच चुका है इसके अलावा यह दुबई में, सिंगापुर हांगकांग और बहरीन में मिलता है.