हिंदू धर्म और भी धर्म में पूर्वजों की वजह से चलती आ रही परंपरा और मान्यताएं आज भी बहुतों के जीवन का हिस्सा है उनमें से एक है बच्चे को बुरी नजर लगना. सबसे पहले आपको बता दे बच्चे को बुरी नजर लगना कोई रोग नहीं है.
कुछ लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं लेकिन इस दुनिया में बहुत सारे लोग आज भी मानते हैं कि बच्चे को बुरी नजर लगती है जिससे बच्चा बीमार हो सकता है. बच्चे को बुरी नजर किसी से भी लग सकती है. तौर पर जय माना जाता है कि अगर बच्चे को बुरी नजर लग जाती है तो उसे कुछ भी खाना पीना नहीं लगता और जहां तक की कोई दवाई भी जल्दी असर नहीं करती.
बच्चे को बुरी नजर लगने के लक्षण –
कुछ लोगों का मानना है कि बच्चे को जब बुरी नजर लगती है तो उसमें कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं जिससे हम पता लगा सकते हैं कि बच्चे को बुरी नजर है या नहीं. उनमें से कुछ लक्षणों के बारे नीचे बताया गया है.
- बच्चे को चिड़चिड़ापन रहते रहना या फिर बच्चा बार बार बीमार हो रहा है.
- शिशु के द्वारा मां का दूध ना पीना
- छोटा बच्चा बार-बार रो रहा है
- अचानक उल्टी होना
- आंखों का रंग बदल जाना
- बच्चा खाना-पीना ढंग से ना खाएं
- वजन कम होना
- बच्चे का ना खेलना बार-बार रोते रहना या गुमसुम रहना
- बिना बात के धन संबंधी नुकसान होते रहना
अब बात करते हैं बच्चे की बुरी नजर को कैसे उतारे, क्योंकि हर जगह पर अलग-अलग तरीके बनाए जाते हैं बच्चों की नजर उतारने के लिए चलिए मैं आज बच्चों की बुरी नजर उतारने के लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने वाला हूं जो बहुत ही कारगर साबित होगी.
बुरी नजर उतारने के घरेलू उपाय –
- अगर बच्चा बार-बार रो रहा है या फिर बीमार पड़ रहा है तो उस पर सात सबूत लाल मिर्च बच्चे के सिर ऊपर बारे और इसे सात बारना है. फिर आपको यह साबुत लाल मिर्च जलती आग में फेंक दें ऐसा करने से बच्चे की नजर उतर जाएगी.
- एक गिलास पानी ले और उसको बच्चे के सिर पर 7 वार घुमाना है और फिर उस पानी को टॉयलेट में फ़्लैश कर दे ऐसा करने से बच्चे की नजर उतर जाएगी और बच्चा बिल्कुल ठीक हो जाएगा.
- एक चम्मच नमक, थोड़ी सी राई और सुखी साबुत लाल मिर्च लेकर शिशु पर 7 बार वार दे. इसके बाद इन चीजों को आग में जला दे.
- शनिवार के दिन हनुमान के मंदिर में जाएं और हनुमान के कंधे पर संदूर लेकर अपने बच्चे के माथे पर लगा दे ऐसा करने से आपके बच्चे की बुरी नजर उतर जाएगी.
- एक मिट्टी का बर्तन ले उसमें आग लाल मिर्च ,पीली सरसों और अजवाइन डालकर जलाएं और इसकी धूप उस बच्चे को दे जिसे बुरी नजर लगी बुरी नजर तुरंत खत्म हो जाएगी.
- अगर बच्चे को नजर लगी है कि वह खाना नहीं खा रहा तो तो थोड़ा सा भोजन ले और उसको केले के पत्ते में रख ले और गुलाब छिड़क कर रास्ते में रख दें फिर बाद में अपने बच्चे को खाना खिलाएं इस प्रकार से बच्चा खाना खाने लगेगा और बुरी नजर से बच जाएगा.
- अगर बच्चा मां का दूध नहीं पी रहा जा फिर दूसरा दूध नहीं पी रहा तो शनिवार के दिन कच्चा दूध बच्चे के सिर ऊपर से 7 बार वार दे और उस दूध को काले कुत्ते को पिला दे ऐसा करने से आपका बच्चा दूध पीने लगेगा.
- कई बार शिशु अपनी मां का दूध पीते समय रोता रहता है और दूध नहीं पीता तो इमली की तीन छोटी डालियां ले और उसको आग में जलाकर बच्चे के शेरों पर 7 बार गमाकर बाद में इसे पानी में डाल दे.
- एक तांबे का लोटा ले और उसमें एक गिलास पानी डाल दे और ताजे फूल डालकर बच्चे के सिर ऊपर 12 बार घुमा दे और फिर उसी पानी और ताजे फूलों को एक गमले में डाल दें ऐसा करने से बच्चे की बुरी नजर उतर जाएगी.
- अगर बच्चे को मीठी नजर लगती है तो दूध मैं मिश्री डालकर बच्चे के सिर पर 7 बार घुमा दे और इसको शिव जी के मंदिर पर चढ़ा दे.
- अगर आपको लग रहा है कि बच्चा खाना पीना कम कर गया है और बच्चे का विकास होना रुक गया है तो आपने कढ़ी और सरसों को बच्चे के सिर ऊपर 7 बार घुमा दे और चूल्हे में फेंक दें ऐसा आपको सुबह दोपहर और शाम को तीन बार करना है ऐसा करने पर आपके बच्चे नजर दोष उतर जाएगी.