कोरोना वायरस को अब गंभीरता से नहीं लिया फिर समझो कभी नहीं लिया ,ये सब आप के हाथ।
कोरोना वायरस की बीमारी का नाम सुनकर आप बार-बार सुनकर परेशान हो रहे होंगे और घर बैठे यही कहते होंगे कि यह मीडिया बार-बार सिर्फ करो ना का ही नाम ले रही है और कोई न्यूज़ दिखा ही नहीं रही पर जी बिल्कुल सच है कि इस टाइम कोरोना वायरस थर्ड स्टेज पर पहुंच चुका है, अब तक अब तक पूरी दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या 14 लाख 50 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है जिसमें से तीन लाख से ऊपर लोग रिकवर हो चुके हैं और 83000 लगभग डेथ कर चुके हैं अगर वहीं पर इंडिया का देखा जाए तो उसमें 5000 से ऊपर केस कंफर्म हो चुके जिसमें से 411 रिकवर हो चुके 149कोरोना virus पीड़ित मर चुके हैं कोरोना बरसे हर एक देश लड़ रहा है और हर कोई चाहता है इसे कम से कम वक्त में खत्म किया जाए तो दोस्तों इंडिया मैं भी लॉक डॉन लगा हुआ है वह भी 21 दिन का अब सिर्फ 6 दिन बाकी है पता नहीं क्यों लोग अपने आपको अभी भी समझ नहीं रहे और सोच भी नहीं सकते इसका नतीजा क्या होने वाला है कोरोना वायरस इंडिया में अब सरफेस लेवल पर पहुंच चुका है और और गली-गली में और घर-घर में भी क्या जल्दी पहुंच सकता है अगर हमने J7 दिन बिल्कुल अपने आप को कर्फ्यू नहीं किया
अपने घर पर कैसे रहे और अब क्या करें
सबसे अहम बात कि आप अपने घर में अब किसी को भी आने मत देना चाहे वह आपका कितना भी कोई रिश्तेदार वाही बंधु आपका पड़ोस वाला हो.
जब भी आप सुबह उठते हो अपने सभी दरवाजों के हैंडल को अच्छी तरह से दो के साफ कर ले.
अपनी किचन को अच्छी तरह से साफ रखें.
अपने बाथरूम को भी अच्छी तरह से साफ रखें.
नहाते समय अपने पानी में थोड़ी सी Dettol की बूंदें जरूर डालें.
अब बाहर की सब्जी लेना बिल्कुल बंद कर दीजिए प्लीज हंबली रिक्वेस्ट है सबसे
अपने बच्चों को बिल्कुल भी गेट से बाहर जाने मत दे चाहे वह कितनी भी जिद करें क्योंकि दोस्तों जब सरफेस लेवल में आ चुका है इसे गंभीरता से लेना बहुत ही जरूरी है.
अगर आप अपने गांव में रहते हैं तो हर अपने गांव के मेन गेट मैं दो बंदों की दो-दो घंटे ड्यूटी लगवाएं ताकि कोई बाहर वाला आदमी हमारे गांव में मत घुसे ऐसे ही आप अगर शहर में रहते हो तो कृपया अपनी स्ट्रीट में
नो entry का साइन बोर्ड जरूर लगवाएं.
लॉक डाउन का मतलब अब यह समझ लो कि खुद को कैसे कर्फ्यू करना है वह भी अपने घर के अंदर ही अगर आपने J7 दिन कुछ कर लिया दोस्तों तो आप अपने देश को क्या पूरी दुनिया को बचा सकती हो
मैं आपसे यही निवेदन करता हूं कि अगर आप अपने देश से सच्चे दिल से प्यार करते हो तो कृपया करके अब लॉक डाउन जितने दिन भी बचा है तो उसका सही ढंग से पालन करें कहीं ऐसा ना हो इस सरकार को मजबूरन ऐसा कदम उठाना पड़े जिससे जिन लॉक डॉन कम से कम 2 महीने और बढ़ जाए अब आपकी जान आपके हाथ में है दोस्तों धन्यवाद