क्या इतनी दवाइयां लेकर भी गले का दर्द ठीक नहीं होता तो यह घरेलू नुस्खे अपनाएं

गले का दर्द ठीक करें 100%, throat pain treatment by gharelu upay
गले का दर्द

क्या इतनी दवाइयां लेकर भी गले का दर्द ठीक नहीं होता तो यह घरेलू नुस्खे अपनाए

गले का दर्द ठीक नहीं होता इसके पीछे का कारण आजकल बदलते मौसम मैं 50% लोगों का गले का दर्द या फिर गले की खराश रहती है मैं बाजार में जाकर बड़े से बड़े डॉक्टर से इतनी दवाइयां खा लेते हैं फिर भी उनके गले का दर्द नहीं जाता. जहां तक कि मैं डर के मारे गले का x-ray तक करवा लेते हैं, लेकिन कुछ असर नहीं पड़ता.

क्यों गले का दर्द ठीक नहीं होता?

डॉक्टर उनका इंफेक्शन होने के कारण या फिर गले में नजला गिरने के कारण उसकी फिर एंटीबायोटिक की दवाइयां देता है और उसके साथ पेन किलर लगा देता है, ऐसा करने में उसको दो-तीन दिन के बाद आराम जरूर आ जाता है परंतु जब उनकी दवाइयां का कोर्स कंप्लीट हो जाता है तो उनके गले का दर्द फिर से स्टार्ट होने लगता है, लाजमी है कि जब तक आप मेडिसिन लेते रहेंगे तब तक ही उसका असर रहेगा और ऐसा काफी ज्यादा लोगों में रहता है और उनकी शिकायतें भी आती है कि हमारा गले का दर्द बिल्कुल नहीं जा रहा है कहीं हमें कोई गले का कैंसर या गले में थायराइड जैसी प्रॉब्लम तो नहीं आएगी ऐसे ऐसे उनके मन में ख्याल आने लगते हैं. जिससे वह घबरा जाते हैं और रोजाना टेंशन या डिप्रेशन में रहते हैं और वह सोचते हैं कि अब तो होने के गले का ऑपरेशन होगा या फिर लंबे समय तक इसका इलाज करवाना होगा. मैं आज आपको ऐसे घरेलू उपाय बताने वाला हूं जिससे हमने खुद इस्तेमाल किया है और कुछ ही दिनों में आपका गला जल्दी कभी फिर दर्द नहीं करेगा यह आपसे वादा है.

गले का दर्द ठीक नहीं होता

गले का दर्द ठीक करने के लिए कारीगर घरेलू उपाय : 

गले के दर्द के में आज आपको ऐसे घरेलू उपाय बताने वाला हूं जिससे आपका गले का दर्द हमेशा ठीक हो जाएगा परंतु आपको वही करना होगा जो मैं कहूंगा अगर आप अपनी मर्जी से वैसा करेंगे तो आपके गले का दर्द बिल्कुल नहीं जाएगा तो चलिए आज हम बताते हैं गले के दर्द कर ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपाय

1. आपको सबसे पहले बाजार में से कोई भी तुलसी ड्रॉप्स लेकर आना है मेरी नजर से आप jolly tulsi 51 drops को बाजार में किसी भी किराने की दुकान से मिल जाएगा. चाहे तो आप इस लिंक पर क्लिक कर कर भी ऑनलाइन मंगा सकते हैं. इसकी विशेषता यह है कि इसमें पांच प्रकार का तुलसी होता है और इसके अलावा और भी कई सामग्री डाली होती है. बस आपको करना क्या है रोजाना सुबह उठते ही एक गिलास पानी में दो ड्रॉप्स इस जोली तुलसी की डालनी है. इससे ज्यादा आपको ड्रॉप नहीं डालनी और फिर उसे पी लेना है, ऐसा आपको पूरे दिन में काम से कम चार बार ऐसे ही करना है. अगर आप चाहे भी पीना चाहते हैं तो उसमें भी आप एक ड्रॉप पी सकते हैं

2. गले के दर्द ठीक करने के लिए अब दूसरा  step क्या है

वह हम बताते हैं, आपको अब ठंडी चीज सिर्फ 5 दिन के लिए बिल्कुल बंद कर देनी चाहिए चाहे कितनी भी गर्मी क्यों ना हो अब करना क्या है एक गिलास पर हल्का गुनगुना पानी लेना है और उसमें सेंधा नमक डालकर और थोड़ी पीसी  हुई हल्दी डालनी है, फिर उसके बाद आपको गरारे करनी है गरारे आपको दिन में चार बार हर 3 घंटे के बाद करने है, यह आपको थोड़ा मुश्किल जरूर लगेगा लेकिन आपका लॉन्ग टाइम के लिए गला दर्द होने का हमारा वादा है.

3. अब इसके बाद तीसरा स्टेप जो हम बताने वाले हैं थोड़ी सी दालचीनी पीसकर और उसमें शहद मिलाकर, थोड़ी सी काली मिर्च पीसकर गले के गरारे करने के 20 मिनट बाद हल्का सा कनक के दाने जितना आपको लेना है, ऐसा आपको हर गले के गरारे करने के 20 मिनट बाद लेना है. जो मैं इलाज बता रहा हूं यह हमेशा के लिए आपका गले का दर्द दूर करेगा कृपया ऐसे ही स्टेप को फॉलो करते जाना.

4. अगला स्टेप जो है आपको ओमेगा 3 कैप्सूल जरूर लेकर आने और नाश्ता करने के बाद डेली एक कैप्सूल जरूर लेना है ऐसा आपको 15 दिन जरूर करना है.

5. जो आपका लास्ट स्टेप है आपको 15 दिन दही मक्खन लस्सी बिल्कुल बंद करनी है, उसकी विजय आप रोटी में गुड़ का सेवन करें और सोते समय दूध में हल्दी मिलाकर लगातार एक हफ्ता इस्तेमाल करें इसके बाद आपका गले का दर्द हमेशा के लिए ठीक हो जाएगा.

यकीन मानना आपकी एंटीबायोटिक, Pain किलर हमेशा के लिए छूट जाएगी अगर आप उन चीजों का लगातार दो हफ्ते प्रयोग करते हैं और ठंडी चीजों का परहेज रखते हैं दूध दही मखनी का बिल्कुल सेवन नहीं करते हैं, आप चाहे तो गर्मी में ओमेगा 3 कैप्सूल जरूर ले सकते हैं अगर हो सके तो चिकन का एक हफ्ते में जरूर सेवन करें.

जो चीज मैंने आपको घरेलू उपाय बताएं यह थायराइड की समस्या को भी सही करते हैं. अगर आप पैसा करते हैं आपका गले का दर्द ठीक होता है तो आप इस ब्लॉक पर दोबारा आकर इस पर कमेंट जरुर करना और अपना फीडबैक जरूर देना ताकि आप सभी लोगों को बता सके कि यह इनफॉरमेशन आपके लिए बहुत ही अच्छी है.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top