देसी टॉयलेट अंग्रेजी टॉयलेट से क्यों बेहतर है?
क्यों है देसी टॉयलेट बेहतर अंग्रेजी टॉयलेट से : आज हम इसके बारे में आपको अच्छी तरह से बताएंगे. देसी टॉयलेट को Indian टॉयलेट भी कहा जाता है और अंग्रेजी टॉयलेट को western टॉयलेट भी कहा जाता है .आज अक्षर लोग ज्यादातर वेस्टर्न टॉयलेट मैं जाने के लिए प्रेफर करते हैं और वहीं पर इंडियन टॉयलेट के बारे में जिसको पता है कि इसके क्या फायदे हैं वह लोग इंडियन टॉयलेट को हमेशा प्रेफर करते हैं और वह अपने घर में वेस्टर्न टॉयलेट के साथ इंडियन टॉयलेट जरूर install करवाते हैं.
क्यों है देसी टॉयलेट बेहतर अंग्रेजी टॉयलेट से
1. संक्रमण का खतरा बढ़ता है वेस्टर्न टॉयलेट से :
जब हम लोग western toliet पर ज्यादा बैठते हैं वही हम उसकी ऊपर वाली सरफेस पर और भी कई लोग आकर बैठते हैं कई बार ऐसा होता है कि किसी को skin की बीमारी होती है, और वही हम उसके टच में आ जाते हैं जिससे हमारे शरीर में गंदे वाले बैक्टीरिया डेवलप होने लगते हैं और हमें पेट की बीमारी और skin की कई बीमारी लगने शुरू हो जाती है. वहीं पर अगर हम indian toliet पर बैठते हैं तो ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि आप पैरों के बार पर बैठते हैं जिससे आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आ सकती.
2. शरीर की हो जाती है कसरत
अगर आप इंडियन टॉयलेट पर बैठते हैं उससे आपको फायदा है जी हां आपने सही सुना है क्योंकि जब हम पैरों के बार बैठते हैं हमारे शरीर में हर तरह की मूवमेंट होती है इससे हमारी कभी भी कब्ज की प्रॉब्लम जल्दी नहीं आती और हमारी लेग्स में मजबूती आती है .
3. नाभि खिसकने से राहत :
अगर हम इंडियन टॉयलेट उसे करते हैं तो हमारे 80 परसेंट चांस होते हैं जिन लोगों को नाभि खिसकने की प्रॉब्लम रहती है उन लोगों की यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाती है क्योंकि हम पैरों के पर बैठे रहते हैं जिससे हमारे पेट की हर समस्या सही रहती है और पाचन क्रिया मजबूत होती है.
4. फ्रेश होने का टाइम कम लगता है :
अगर आप वेस्टर्न टॉयलेट उसे करते हैं तो उसमें फ्रेश होने का टाइम आपको काफी लगता है कई बार तो आपको फ्रेश होने में प्रॉब्लम आती है अगर आप वहीं पर इंडियन टॉयलेट पर बैठते हैं तो आप तुरंत फ्रेश हो जाते हो और हल्का महसूस करते हो.
5. प्रेगनेंसी में इंडियन टॉयलेट है बेहतर
ऐसा माना जाता है जो प्रेग्नेंट वूमेन होती है अगर वह इंडियन टॉयलेट का इस्तेमाल करती हैं तो उनकी नॉर्मल डिलीवरी की संभावना बढ़ जाती है. क्योंकि इंग्लिश टॉयलेट ज्यादा कंफर्टेबल होती है इंडियन टॉयलेट से जिससे प्रेगनेंसी औरत को कोई फायदा नहीं होता.
वेस्टर्न टॉयलेट के कुछ फायदे :
1. जो लोग बुजुर्ग होते हैं जा फिर जिनको चलने में दिक्कत आती है या घुटनों में दर्द रहता है तो वह वेस्टर्न टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि वेस्टर्न टॉयलेट इंडियन टॉयलेट से काफी ज्यादा कंफर्टेबल होती है.
2. वेस्टर्न टॉयलेट में आपको अपने हाथों की जरूरत नहीं पड़ती इसे सीधा ही टूटी का water प्रेशर दिया जाता है, वहीं पर इंडियन टॉयलेट मे आपको अपने हाथों की जरूरत पड़ सकती है.