गर्मी में दाने वाली खुजली का घरेलू उपचार|| खुजली और शरीर पर दाने तुरंत दूर करें||

 शरीर पर इंफेक्शन या अलर्जी होने के कारण लाल चकत्ते के बहुत सारे निशान शरीर पर हो जाते हैं या फिर छोटे छोटे लाल दाने शरीर पर उभर आते हैं. कई बार तो जो है दो-तीन दिन में ठीक हो जाते हैं और कई बार महीनों तक यह हमें परेशान करते हैं जिससे हमारे शरीर में खुजली और हल्की पेन महसूस रहती है.

शरीर पर लाल दाने देखने का एक कारण और भी हो सकता है वह है चेचक रोग. और लाल दाने की वजह से खुजली होने के कारण कुछ लोग बहुत ज्यादा मेडिसिन का प्रयोग करते हैं जिससे उनके शरीर में और ज्यादा गर्मी होने की संभावना बढ़ जाती है. अगर आप चाहे तो इनको कुछ घरेलू उपाय से भी ठीक कर सकते हैं.

शरीर में दाने होना, लाल दाने होना, लाल दाने और खुजली का घरेलू उपचार, शरीर में दाने और खुजली होना


खुजली कितने प्रकार की होती है? 

खुजली आमतौर पर चार प्रकार की होती है.

  1. न्यूरोजेनिक खुजली
  2. साइकोजेनिक खुजली
  3.  न्यूरोपैथिक खुजली
  4. प्रूटोसेपिटप  खुजली

शरीर में लाल दाने वाली खुजली को कैसे ठीक करें-

  • एलोविरा – जी हां आपने एलोवेरा का पौधा सुना होगा यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है आपको करना क्या है. एलोवेरा के कम से कम 2 पत्ते तोड़ने के बाद उसमें से जेल निकाले और फिर पूरे शरीर पर उसको रगडे और उसे कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद आप अपने शरीर को पानी के साथ धो सकते है. इससे आपके शरीर में जो खुजली हो रही है उससे आपको तुरंत आराम मिलेगा
  • टमाटर– दो टमाटर ले लीजिए और उसका गूदा निकालकर अच्छी तरह से पीसकर उसको जहां-जहां आपके शरीर पर लाल दाने हैं वहां पर लगाएं और कम से कम 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर बाद में आप उसको पानी से धो लें ऐसा करने पर भी आपको खुजली से काफी ज्यादा आराम मिलेगा और आप के दाने भी कम हो सकते हैं
  • नारियल तेल- नारियल तेल के जितने आप फेरे सुनते हो उतने ही कम है और वही जो है लाल दाने को कम करने में और आपकी खुजली को कम करने में बहुत ही ज्यादा उपयोगी है. ध्यान रहे जब भी आपने नारियल का तेल का शरीर पर लगाना है तो थोड़ा सा हल्का गर्म कर ले और जब आप इसको लगातार दो से 5 दिन लगाएंगे तो आपके जो लाल दाने वाले धब्बे हैं वह हल्के पड़ जाएंगे और आपकी मर्जी इंफेक्शन और खुजली भी बिल्कुल दूर हो जाएगी.
  • नींबू– जी हां नींबू में विटामिन सी यू तो होता ही है इसके अलावा यह आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है. अपने नींबू को काट लेना है और जहां जहां आपके शरीर में लाल चकत्ते हैं उस पर अच्छी तरह से नींबू का रस लगाएं चाहे आप सीधा लेबू काट कर उस पर रगड़ सकते हैं ऐसा करने पर आपको काफी ज्यादा खुजली में आराम मिलेगा.
  • शहद– अगर धूप की वजह से आपकी स्किन पर दाने हो गए हैं या फिर ड्राई स्किन की वजह से आपके शरीर में एलर्जी हो गई है तो आप शायद का इस्तेमाल कर सकते हैं जाने की जिस जगह पर आपके रेडनेस है आप उस जगह पर शहद का लेप लगाएं और कम से कम इसको 10 मिनट रखें इसके बाद आप अपने शरीर को अच्छी तरह से धो सकते हैं.
  • बेकिंग सोडा – बाथटब में गुनगुना पानी ले और उसमें आधा कब बेकिंग सोडा डाल दी फिर आप उसमें बैठ जाएं कम से कम 15 मिनट आपने उस पर बैठना है फिर आपने साफ पानी से अपने शरीर को धो लेना है.
  • तुलसी– एक बाल्टी में गुनगुना पानी ले और उसमें आपने एक मुट्ठी तुलसी के पत्ते डालकर स्नान करना है नहीं तो आपने करना क्या है एक मुट्ठी तुलसी को थोड़े से पानी में उबालकर अच्छी तरह से वह वाला पानी नहाने वाली बाल्टिक में मिक्स कर ले और इसके बाद आप अपने शरीर को दो सकते हैं इस प्रकार से आपकी शरीर में होने वाली खुजली और दाने दूर हो सकते हैं.
  • सेब का सिरका – नहाने वाले पानी में एक कप सेव का सिरका मिलाएं और इसके बाद आप नहा सकते हैं इससे आपको काफी हद तक आराम मिलेगा.
  • नीम की पत्तियां – आपने नीम की पत्तियां लेनी है और उसमें थोड़ा सा पानी मिक्स कर कर आपको उसको अच्छी तरह से पेस्ट बना लेना है और इस पेस्ट को आपको जहां-जहां आपके शरीर में रेडनेस है यानी दाने हैं उस पर लगा कर रखना है कम से कम आप को आधा घंटा यह लेप लगाकर रखना है हो सके तो एक घंटा भी आप रखें इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा आप की खुजली और दाने कुछ दिनों में कम हो जाएंगे आपको यह लगातार एक हफ्ता करना होगा.
  • पुदीना – बाजार से पुदीने का तेल लेकर आ सकते हो नहीं तो पुदीने के पत्तियों से आप तेल निकाले और फिर उसको 50ml पानी में मिलाएं और फिर कॉटन की मदद से यहां जहां लाल दाने हैं वहां पर लगाएं ऐसा करने पर आपको खुजली और लाल जाने से छुटकारा मिल सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top