जी हां अगर देखा जाए तो भारत में हर चीज हमें महंगी मिल रही है चाहे वह मोबाइल हो, लैपटॉप हो, रेफ्रिजरेटर हो ,लाइट ,वॉशिंग मशीन ,वैक्यूम क्लीनर किचन का आदि समान हर चीज आज आजकल बाजार में बहुत महंगी मिल रही है.
मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के पार्ट्स क्यों हो चुके हैं महंगे
चाइना से सप्लाई पीछे से लेना भारत ने कर दिया बंद
जी हां भारत ने हर चीज चाइना से लेना बंद कर दिया है ,इसका मेन मुख्य कारण दुनिया भर की सबसे बड़ी महामारी करोना वायरस है जिससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से हिल चुकी है ,यहां तक कि हमें मोबाइल एसेसरी जैसे केबल चार्जर आदि मिलना मुश्किल हो गया है ,बोलते हैं कि stock पीछे से ही आ नहीं आ रहा ,जो समान पड़ा है हम उसको महंगा करके देना पड़ रहा है.
अगर हम बाजार में जा किसी शॉप में मोबाइल रिपेयर करवाने जाते हैं चाहे वह टच हो ,चाहे वह फोन की डिस्प्ले हो ,चाय मोबाइल का पत्ता नया डलवाना हो दुकानदार हमें 30 से 40% हमें महंगा देगा |
उदाहरण के तौर पर जैसे redmi5 की टच डलवानी है वह हमें पहले साडे 300 400 में पढ़ती थी अब आपको ₹700 से कम नहीं मिलेगी
भारत सरकार क्या कहती है
भारत सरकार ने बोला है कि वह चाइना से कोई भी इंपोर्ट एक्सपोर्ट नहीं करेंगे ,जब तक वह करो ना वर्ष से नहीं निपटा लेते क्योंकि की यह कोरोना वायरस चाइना से ही आया था और भारत इस चीज का रिस्क बिल्कुल नहीं लेना चाहता और यह माना जाता है कि भारत चैनल से जनवरी 2021 तक कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान अन्य चीज जो भारत में आती थी वह जनवरी 2021 तक बंद रहेगी.
इन बातों का रखना होगा ख्याल अगर आपने बाजार से कोई भी चैना की चीज खरीदते हो
जी हां अगर आप बाजार में कोई भी चैना की बनी हुई चीज खरीदते हो तो आप को बड़ी सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि वहां से कोरोना वायरस जो आया है वह आपको भी किसी समय लपेट में ले सकता है अच्छा होगा कि आप अपने घर की भर्ती हुई चीज यूज करें ,हो सके तो इंडिया का बनाया हुआ समान ले कैसे साबुन कपड़े धोने वाली साबुन नहाने वाला शैंपू sanitizer Lifebuoy और बाहर का खाना बिल्कुल मत खाएं
क्या चाइना अभी कोई नई चाल चलेगा
जी हां चाइना कभी भी किसी वक्त कोई नहीं चल चल सकता है, इसमें कोई दोहरा है नहीं आपने देखा ही होगा कि उसने अपना खुद का गूगल बनाया है, वह है कि उन्होंने अपना खुद का मैप बना रखा है ,और चाइना कभी भी अपनी इंफॉर्मेशन जल्दी-जल्दी किसी को नहीं पता चलने देता उनका मीडिया इतना स्ट्रांग है कि कोई बात किसी और देश तक पहुंचने नहीं देती और जब भी उन्होंने कोई नया प्लान करना होता है तो वह बड़ा सोच समझकर करते हैं तो हमें हर चीज का ध्यान रखना होगा अगर चाइना का सामान लेना है तो हर चीज का ध्यान लेकर ही खरीदना होगा धन्यवाद!
अगर ऊपर दी की जानकारी अच्छी लगी दोस्तों सब्सक्राइब और शेयर करें धन्यवाद!