शिशु खाना ना खाए तो करे ये ट्रिक्स करेंगी काम

बच्चा अगर सही ढंग से खाना नहीं खा रहा तो हर बच्चे की  माँ यही सोचती रहती है आखिर करू  तो क्या करू,सिर्फ शिशु माँ का दूध ही जायदा पीता है,अगर 1 से 2 साल के  बच्चे की  बात करे तो डॉक्टर हमेसा ये हे कहता है की इसे माँ का दूध बंद कर दो भुख लगेगी तो अपने आप खाना शुरू कर देगा। दरसल ये बिलकुल गलत है हमे बच्चे को दूध 1. 5 साल तक दूध पिलागे तो आप का बच्चा कभी जल्दी बीमार नै होगा।और बच्चे को कभी जायदा जबरदस्ती से खाना नहीं खिलाना चाइये ,ऐसे में बच्चा अंदर से उदास होने लगता है जिस से बच्चा बीमार हो जाता है.

आज में आप को कम उम्र के बच्चो की बात करने जा रहा हु यो सिर्फ माँ का दूध पीने में हे जायदा इंटरेस्ट रखते है,थोड़े बड़े बच्चे तो कुछ न कुछ खा लेते है परतु  इन टोडलर को खिलाना एक जंग जितने के बर्बर है कुछ ऐसे ट्रिक्स शेयर कर रहा हु जो मैंने खुद बच्चो पे इस्तमाल किये है.

 शिशु खाना ना खाए तो करे ये ट्रिक्स  करेंगी   काम 
1 . सबसे पहले आप  अपने शिशु को सुबह सुबह जब जागता है तो  उसे पार्क में ले जाइये वहा पे उसे झूले मे झूले दे और साथ में सब्जी और रोटी ले जाना मत भूलना ,जब भी उसको झूलो में झूला देंगे एक एक करके छोटी छोटी रोटी और सब्जी मिक्स करके खुद मुँह में डाले ,ऐसे करते करते बच्चा खेलता भी रहेगा और खाना भी खा लेगा ,और अगर आप गाओ में रहते हो तो घर में ही देसी झूला बना ले। 

2. छोटे बच्चो को कार्टून या बेबी प्लेइंग या बेबी सांग बहुत सुन्ना पसंद करते है तो आप  यू टूब पे ये सब लगा दे और ब्रेकफास्ट और डिनर यो भी बना है साथ में रख ले और उसे हसासते हसते खाना खिला दो ,यकीन मानो ये ट्रिक बहुत ही काम आएगा। 
३.  अगर कोई जूस बनाया है बच्चा पीने को मना कर रहा है तो एक श्रृंज और ड्रॉपर से उसके मुँह पे पिचकारी मारो जब भी वो खेल रहा हो या किसी खिलोने के साथ व्यस्त हो। 
4. बच्चे की माँ को साथ में बैठ कर खाना खाए और उनके खिलोने जैसे टेडी बियर उसके मुँह में वैसे हे खाना खिला रहे है ऐसे शो करे ता की बच्चे को भी खाने का मन करेगा। 
 5 . बच्चे के लिए बढ़िया अलग से सूंदर कार्टून वाले गिलास ,कटोरी ,चमच्च और थाली दे ता जो आप का बच्चा जब खाना खाए तो अच्छा लगे और अछि तरह से अपना पेट भर ले। 

6. घर में उसको जब भी रोटी जा कुछ और बना के दो तो रोटी की अलग से शेप बना क थाली में रखो, कुछ नई नई आइटम बना के देने की कोसिस करे। 
७. बच्चो को आप प्याज काट के ,खीरा का सलाद काट के उनक पास रख दो जब भी वो भूल के भी मुँह में कोई खीरा सलाद डालेंगे तो द्वारा द्वारा खाएगे ये मेरा मानना है,ऐकले प्याज को तड़का लगा के इस क साथ रोटी खिलाए तो आप का बच्चा तुरत खा ले गा। 





ऊपर दी हुई जानकारी अछि लगे तो शेयर और सब्सक्राइब करे। धन्यवाद। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top