10 beauty tips जो आपका फेस और अंडर आर्म कभी ब्लैक नहीं होने देंगे

 इस संसार में जिंदगी एक बार मिलती है और हर कोई चाहता है कि वह सुंदर दिखे और ये खूबसूरत चेहरा हमारी आत्मविश्वास को बढ़ाता है, मेरा मानना है कि 90% औरतें जय चाहती है कि वह खूबसूरत देखें और  सबसे अलग दिखे,काफी औरतें ब्यूटी पार्लर पर जाकर फेशियल  करवाती है जो आजकल के युग में बहुत ही महंगा पड़ता है और जितना हम चाहते हैं उतना हमें फायदा भी नहीं होता,
तो चलो आज मैं आपको ऐसे ब्यूटी टिप्स बताने जा रहा हूं तो शायद ही आपने कभी अपनी लाइफ में इस्तेमाल किए हो|
Beauty tips, face glow  , fit thank god

 10 beauty tips जो काले रंग को कर देंगे बिल्कुल खत्म

1.सबसे पहले आलू से दो चम्मच रस निकालिए इसके बाद एक चम्मच नींबू के रस को मिलाकर इसको 15 से 20 मिनट के लिए अंडर आर्म्स ते लगाओ और फिर इसे धो लीजिए हफ्ते में दो-तीन बार ऐसा करेंगे तो आपके बिल्कुल ब्लैक अंडर आर्म से छुटकारा मिल जाएगा
2.दो चम्मच चीनी को पानी में उबाल लो फेस को ठंडा होने दें और इसमें नींबू का रस मिक्स कर लीजिए इस मिश्रण को गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें कम से कम मिसाल आप 5 मिनट के लिए कीजिए फिर और फिर 20 मिनट के लिए इसको छोड़ दीजिए फिर ताजे पानी से इसको अच्छी तरह से धो लीजिए  आपका गर्दन से कालापन बिल्कुल दूर होने लगेगा हफ्ते में इसे तीन बार जरूर  करें
3.गुलाब जल में नींबू की बूंदे डालें और मिक्स कर लीजिए इस को चेहरे पर लगाने से आप का कालापन चेहरे का दूर हो जाएगा और आप के रंग में काफी निखार आएगा
4.थोड़ी सी हल्दी  ले और नारियल का तेल अपनी जरूरत के मुताबिक उस में मिक्स कर ले और इसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं और देखना आप पर के चेहरे पर नेचुरल ग्लो आआएगा
5.रात को सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं रात भर उसको लगे रहने दीजिए इससे आपको दाग धब्बों से छुटकारा मिलेगा इसे आपने लगातार एक हफ्ता करना  है
6.दोपहर के समय आपको धूप बिल्कुल नहीं लेनी चाहिए जब भी बाहर जाएं सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं खूब पानी पिए और फल खाएं इससे आपका चेहरा हमेशा सुंदर रहेगा
7.बेसन हल्दी और दही को मिक्स करके चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें और बाद में ताजे पानी से मुंह धो लीजिए इसी तरह हफ्ते में चार बार करने से आपको ब्यूटी पार्लर जाना ही नहीं पड़ेगा और आपके चेहरे पर उतना निखार आएगा
8.अगर आप संतरे खाते हो तो उनका सिलका बिल्कुल मत गिराए आपके बहुत काम आने वाला है जी हां  संतरे के छिलके को सुखाकर इसको पाउडर फॉर्म में बनाने के बाद इसका पेस्ट बनाकर अपने  फेस पर लगाएं और 10 मिनट के बाद पानी से धो लें आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा
9.रीठे का छिलका पीसकर पानी में चेहरे पर लगाने से झाइयां दाग धब्बे से छुटकारा मिलता है
10.एक आलू को कद्दूकस करके इसमें चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने पर रंग साफ हो जाता है
 दोस्तों अगर ऊपर दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें धन्यवाद|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top